Nimisha Priya News Update: Yemen में फंसी निमिषा की फांसी अभी रुक सकती है?

Nimisha Priya News Update: Yemen में फंसी निमिषा की फांसी अभी रुक सकती है?

यमन में मौत की सज़ा पा रही केरल की नर्स निमिषा प्रिया के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि यमन में भारत का सीमित राजनयिक प्रभाव है. फिर भी, डिप्लोमैटिक और गैर-डिप्लोमैटिक माध्यमों से यमन सरकार से बातचीत चल रही है. सरकार का प्रयास है कि निमिषा की फांसी की तारीख स्थगित की जा सके. सेव निमिषा संगठन ने एक करोड़ रूपये का मुआवज़ा देने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, अभी तक पीड़ित परिवार से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को सभी संभावित उपायों का पता लगाने का निर्देश दिया है. अगली सुनवाई शुक्रवार को है. देखें वीडियो

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *