IND vs ENG LIVE Score, 3rd Test, Day 5: भारत-इंग्लैंड में जीतेगा कौन? रोमांचक हुई लॉर्ड्स की लड़ाई

IND vs ENG LIVE Score, 3rd Test, Day 5: भारत-इंग्लैंड में जीतेगा कौन? रोमांचक हुई लॉर्ड्स की लड़ाई

India vs England, 3rd Test, Day 5, Live Score: एजबेस्टन में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद लॉर्ड्स फतेह करने के इरादे का जगमगाना स्वभाविक था. टीम इंडिया अब अपने उस जगमगाते इरादे को अंजाम देने के बेहद करीब है. लॉर्ड्स टेस्ट का 5वां दिन इसे लेकर दिलचस्प रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि कोशिश टीम इंडिया तो जीतने की करेगी ही, उधर मेजबान इंग्लैंड भी आसानी से हथियार डालने के मूड में नहीं होगा. दोनों टीमों की ओर से लगने वाले इस जोर में फैंस के लिए रोमांच पूरा होगा.

लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन टीम इंडिया 4 विकेट पर 58 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी. इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए 193 रन का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में आखिरी बार चौथी बार रन चेज करते हुए जीत साल 1986 में दर्ज की थी. तब उसने 136 रन चेज किए थे. इस बार स्कोर थोड़ा बड़ा है. लेकिन, अगर टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो ये लॉर्ड्स में रन चेज करते हुए उसकी दूसरी जीत होगी.

लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत इंग्लैंड की बल्लेबाजी के साथ हुई थी. मेजबान इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने भी 387 रन ही अपनी पहली पारी में बनाए थे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये 9वीं बार रहा, जब दोनों टीमों के पहली पारी के स्कोर बराबर रहे. टीम इंडिया के लिए 9 मौकों में ये तीसरी बार था, जब उसका फर्स्ट इनिंग में स्कोर टाई हुआ था.

खैर, पहली पारी में कोई बढ़त ना ले पाने वाले इंग्लैंड की दूसरी पारी ने भी 200 रन के पहले ही दम तोड़ दिया. उसने दूसरी पारी में 192 रन बनाए. और, इस तरह भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला है. फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं. मगर जो भी लॉर्ड्स में जीत दर्ज करेगा, 2-1 की बढ़त के साथ उसके सीरीज जीतने के चांस बढ़ जाएंगे.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *