200 फिल्में करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, कही जाती थीं साउथ की फीमेल सुपरस्टार

200 फिल्में करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, कही जाती थीं साउथ की फीमेल सुपरस्टार
200 फिल्में करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, कही जाती थीं साउथ की फीमेल सुपरस्टार

दिग्गज एक्ट्रेस बी सरोजा देवी

फिल्मी जगत ने 14 जुलाई को दिग्गज एक्ट्रेस बी सरोजा देवी को खो दिया है. साउथ सिनेमा में अपने हुनर से नाम कमाने वाली एक्ट्रेस ने 87 साल की उम्र में बेंगलुरु में आखिरी सांसे लीं. बताया जा रहा है कि वो काफी समय से बीमार चल रही थीं. सरोजा देवी ने कई फिल्में की है और इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ी.

सरोजा देवी के इस तरह सभी को छोड़कर चले जाने से फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. सभी दुख के साथ एक्ट्रेस को अंतिम विदाई दे रहे हैं. एक्टर-नेता खुशबू सुंदर ने एक्स पर इस भावुक मौके पर लिखा, गोल्डन सिनेमा के एक युग का अंत हो गया. सरोजा अम्मा महान थीं. साउथ की किसी भी और महिला एक्ट्रेस को उनके जितना नाम और फेम नहीं मिली. उनसे मिले बिना मेरी बेंगलुरु यात्रा अधूरी थी. उनकी बहुत याद आएगी.

17 साल की उम्र में किया डेब्यू

सरोजा देवी का फिल्मी सफर महज 17 साल की उम्र में शुरू हो गया था. उन्होंने साल 1955 में आई कन्नड़ फिल्म “महाकवि कालिदास” से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था. इसी के बाद कुछ ही समय के बाद उनके काम को तारीफें मिलने लगी. साल 1958 में आई तमिल क्लासिक फिल्म “नाडोडी मन्नन” में एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) के साथ निभाए गए उनके रोल के लिए उन्होंने कई तारीफें बटोरी. इस फिल्म ने उन्हें पहचान दिलाने में अहम रोल निभाया. उन्होंने कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्मों में अपने हुनर का जादू बिखेरा.

शम्मी कपूर के साथ किया काम

इस फिल्म ने सरोजा के करियर में वो उछाल दिया जिसकी किसी भी एक्टर को तलाश रहती है. इस मूवी के बाद ही सरोजा जल्द ही साउथ सिनेमा में एक पॉपुलर स्टार बन गईं. इसी के साथ अपनी शानदार एक्टिंग के बल पर उन्हें बॉलीवुड में भी भरपूर प्यार मिला. सरोजा ने शम्मी कपूर, शिवाजी गणेशन, एन.टी. रामाराव, राजकुमार जैसे दिग्गजों के साथ काम किया. उनके काम की सराहना करते हुए उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया. उन्हें 1969 में पद्म श्री और 1992 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. साथ ही उन्हें तमिलनाडु का कलाइमामणि पुरस्कार और बैंगलोर यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि भी हासिल हुई.

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार

फिल्मी दुनिया में कामयाबी हासिल करने और नाम कमाने के अलावा उन्होंने भारतीय सिनेमा के भविष्य को मजबूत करने में भी अहम रोल निभाया. उन्होंने कन्नड़ चलचित्र संघ की उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाली. साथ ही 53वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की जूरी की अध्यक्ष के रूप में भी काम किया. सरोजा देवी को कन्नड़ सिनेमा की फीमेल सुपरस्टार के रूप में भी जाना जाता है.सरोजा देवी ने तेलुगु सिनेमा में ‘पांडुरंग महात्म्य’ से शुरुआत की, जो साल 1957 में रिलीज हुई थी. सरोजा देवी 29 सालों (1955 और 1984) में लगातार 161 से ज्यादा फिल्मों में हीरोइन का रोल निभाने वाली एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस हैं. सरोजा देवी का सबसे हालिया काम 2019 की फिल्म ‘नटासर्वभौमा’ थी, जिसे पवन वाडेयार ने डायरेक्ट किया था.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *