विम्बल्डन चैंपियन यानिक सिनर के कट गए 13 करोड़ रुपये, ये है बड़ी वजह


यानिक सिनर बने विम्बल्डन चैंपियन (Photo: PTI)
इटली के यानिक सिनर ने स्पेन के कार्लोस अल्कराज को हराकर विम्बल्डन 2025 का खिताब अपने नाम किया. ये उनका पहला विम्बल्डन खिताब रहा, जिसे जीतने के बाद उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 34 करोड़ से भी ज्यादा रुपये मिले. मगर क्या आप जानते हैं कि विम्बल्डन जीतने के बदले यानिक सिनर को जितनी प्राइज मनी मिली, उतने उनके हाथ में नहीं आए? जी हा, उनके करीब 13 करोड़ रुपये कट गए हैं. और, फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे की वजह इनामी राशि पर लगने वाला टैक्स है.
इस वजह से कटते हैं 13 करोड़
OAS वेल्थ के टैक्स डायरेक्टर शॉन पैकर्ड ने फोर्ब्स को बताया कि विम्बल्डन जीतने वाले को 34 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्राइज मनी मिलती है. लेकिन, उन्हें मिलने वाली प्राइज मनी पर 36.52 प्रतिशत की प्रभावी कर दर लगने के बाद, उनके जीते हुए पैसे घटकर लगभग साढ़े 21 करोड़ रुपये तक रह जाते हैं. मतलब कुल प्राइज मनी में तकरीबन 13 करोड़ रुपये की कटौती दर्ज की जाती है.
मोनाको में सिनर को नहीं देना पड़ता टैक्स
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार मूल रूप से इटली के रहने वाले यानिक सिनर को उसके अलावा कोई और एक्स्ट्रा कर नहीं देना होगा. सिनर का प्राथमिक निवास भी मोनाको है, जो कि एक टैक्स फ्री जगह है. सिनर की तरह सर्बिया के नोवाक जोकोविच, रूस के डेनियल मेदवेदेव, डेनमार्क के होल्गर रून और ग्रीस के स्टेफानोस सित्सिपास जैसे दूसरे टॉप रैंकिंग टेनिस खिलाड़ी भी मोनाको में रहते हैं.
अल्कराज को हराकर बने विम्बल्डन चैंपियन
यानिक सिनर ने 13 जुलाई को खेले विम्बल्डन फाइनल में सिर्फ 3 घंटे और 4 मिनट में अल्काराज़ को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया, जो कि ग्रास कोर्ट पर जीता उनका पहला ग्रैंड स्लैम रहा. वहीं अगर करियर की बात करें तो ये सिनर का चौथा ग्रैंडस्लैम है.

़
अल्कराज के मुकाबले इतनी है सिनर की कमाई
फोर्ब्स के अनुसार, कार्लोस अल्कराज, जिन्हें सिनर ने विम्बल्डन 2025 के फाइनल में हराया, वो दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी हैं. उनकी कुल कमाई 363 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं सिनर की कुल कमाई 228 करोड़ रुपये से ज्यादा है.