लॉन्च हुआ इस कार का सस्ता वेरिएंट, Amaze और Dzire की है ‘दुश्मन’


Hyundai Aura Amt PriceImage Credit source: हुंडई
हुंडई ने पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का नया और अर्फोडेबल ऑटोमैटिक वेरिएंट Aura S AMT लॉन्च कर दिया है. इस नए वेरिएंट के आने से इस गाड़ी का ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदना पहले से ज्यादा सस्ता हो गया है, ये गाड़ी आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिल जाएगी. इस कार को पेट्रोल और सीएनजी दो ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है, फिलहाल ये कार डीजल वेरिएंट में उपलब्ध नहीं है. अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो चलिए आपको इस गाड़ी की कीमत और इसे टक्कर देने वाले मॉडल्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
Hyundai Aura S AMT Price
हुंडई की इस गाड़ी के नए ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 8 लाख 08 हजार (एक्स शोरूम) तय की गई है. इससे पहले इस सेडान का SX Plus AMT वेरिएंट उपलब्ध था जिसकी कीमत 8 लाख 95 हजार (एक्स शोरूम) थी. इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख 54 हजार (एक्स शोरूम)से 9 लाख 11 हजार रुपए (एक्स शोरूम) तक है. इसका मतलब ये हुआ कि पहले मौजूदा वेरिएंट की तुलना ऑरा का ये नया ऑटोमैटिक वेरिएंट आपको 87 हजार रुपए सस्ता मिलेगा.
Aura Rivals: इन गाड़ियों से है मुकाबला
हुंडई की इस कॉम्पैक्ट सेडान की टक्कर टाटा मोटर्स की टिगोर, मारुति सुजुकी की डिजायर और होंडा अमेज से होती है. होंडा अमेज के सबसे सस्ते ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 9 लाख 34 हजार 900 रुपए (एक्स शोरूम)और मारुति सुजुकी डिजायर के सबसे सस्ते ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 8 लाख 34 हजार (एक्स शोरूम) है.
इंजन डिटेल्स
Hyundai Aura के इस नए वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82bhp की पावर और 114Nm टॉर्क जेनरेट करती है. इस गाड़ी में 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इलेक्ट्रिक फोल्डिंग आउटर रियर व्यू मिरर विद इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं.
सेफ्टी फीचर्स
इस कार में 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्र्रोल, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है.